scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशखंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार चौहान का कोरोना संक्रमण से निधन, दिल्ली के मेदांता में चल रहा था इलाज

खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार चौहान का कोरोना संक्रमण से निधन, दिल्ली के मेदांता में चल रहा था इलाज

खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का कोरोना संक्रमण के बाद दिल्ली-एनसीआर के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. पीएम मोदी सहित तमाम बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Text Size:

नई दिल्ली : खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का कोरोना से निधन हो गया है. पिछले एक महीने से दिल्ली-एनसीआर के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘खंडवा से सांसद श्री नंद कुमार चौहान जी के निधन पर काफी दुखी हूं. वे संसदीय कार्यवाही में अपने योगदान, सांगठनिक कौशल व मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने के लिए जाने जाएंगे.’

गृह मंत्री ने अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका संपूर्ण जीवन जनसेवा को समर्पित रहा. उन्होंने मध्य प्रदेश में संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाई. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘आदरणीय नंदू भैया लोकप्रिय जननेता, कुशल संगठक, सफल प्रशासक थे. जनता दिलोजान से उन्हें प्यार करती थी. हमने प्रयास बहुत किए, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं सके.’

नंद कुमार सिंह चौहान ने स्वयं भी अपने ट्विटर अकाउंट से 11 जनवरी को ट्वीट किया था कि ‘मैं अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं. कोरोना जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे कृपया अपनी जांच करा लें.’

बता दें कि कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वे पिछले करीब एक महीने से बीमार चल रहे थे. वर्ष 2019 में हुए संसदीय चुनाव में वे काफी सक्रिय रहे थे. बताया जाता है कि उन्हें नेपानगर और मांधाता सीटों की जिम्मेदारी मिली थी.


ये भी पढ़ेंः कृप्या ध्यान दें -कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, देश में संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार


 

share & View comments