scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशभाजपा, जद (एस) नेताओं ने चन्नापटना उपचुनाव जीतने में मदद की : उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

भाजपा, जद (एस) नेताओं ने चन्नापटना उपचुनाव जीतने में मदद की : उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

Text Size:

रामनगर (कर्नाटक), 24 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने रविवार को भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) के भीतर कलह का संकेत देते हुए चन्नपटना विधानसभा उपचुनाव में जद (एस) उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी की हार का ‘‘श्रेय’’ इन पार्टियों के नेताओं को दिया।

कांग्रेस उम्मीदवार सी.पी. योगीश्वर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और राजग उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी के खिलाफ शनिवार को घोषित परिणामों में 25,413 मतों के अंतर से चन्नापटना उपचुनाव में जीत हासिल की। ​​कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों – चन्नापटना, संडूर और शिग्गाओं में जीत हासिल की, जहां उपचुनाव हुए थे।

निखिल कुमारस्वामी केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते हैं। पिछले साल सितंबर में, जद (एस) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गई थी।

शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस चुनाव (चन्नापटना) में सभी पार्टियों के कई लोगों ने हमारी मदद की है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास केवल 16,000 वोट थे।’’

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, ‘‘अगर भाजपा और जद (एस) नेताओं ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारा समर्थन नहीं किया होता, तो हमें इतने वोट नहीं मिलते। मैं उन्हें बधाई देता हूं।’’

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कर्नाटक विधानसभा में जद(एस) की 19 सीट थीं, जो अब घटकर 18 रह गई हैं।

भाजपा या जद(एस) की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments