scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशभाजपा जीपीएस युक्त टैंकर योजना को नये रूप में पेश कर रही : आप

भाजपा जीपीएस युक्त टैंकर योजना को नये रूप में पेश कर रही : आप

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में पानी के टैंकर पर जीपीएस लगाने की योजना शुरू करने को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

‘आप’ ने सरकार पर ‘सुर्खियां बंटोरने’ के लिए पुरानी पहल को नये रूप में पेश करने का आरोप लगाया।

हालांकि, भाजपा ने इन दावों को हास्यास्पद बताते हुए खारिज कर दिया और पूछा कि यदि ‘ट्रैकिंग’ प्रणाली पहले से ही लागू थी, तो पिछली ‘आप’ सरकार टैंकर से पहुंचाए जाने वाले पानी की कालाबाजारी पर रोक क्यों नहीं लगा सकी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को गर्मियों के दौरान शहर में पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से लैस 1,111 टैंकर को हरी झंडी दिखाई। इन उपकरणों की मदद से दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) मुख्यालय में बैठककर टैंकर की स्थिति की निगरानी की जा सकेगी।

‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जीपीएस युक्त टैंकर शुरू करने का दावा करके ‘‘दिल्लीवासियों को गुमराह’’ कर रही है, यह सुविधा 2015 से मौजूद है।

उन्होंने 2015 की एक खबर का हवाला देते हुए कहा, ‘‘जब मैं 2022 में डीजेबी का उपाध्यक्ष था, तब जीपीएस निगरानी प्रणाली पहले से ही लागू थी और काम कर रही थी।’’

भारद्वाज ने मुख्यमंत्री गुप्ता पर पुराने टैंकर को नयी पहल के रूप में पेश करने के लिए उनका रंग-रोगन करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन ‘सुर्खियां बंटोरने वाली राजनीति’ में लिप्त है और प्रचार के लिए फिजूलखर्ची कर रहा है।

हालांकि, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारद्वाज के दावों को ‘हास्यास्पद’ करार देते हुए सवाल किया कि यदि निगरानी प्रणाली पहले से ही लागू थी, तो पिछली सरकार टैंकर के माध्यम से पहुंचाए जाने वाले पानी की कालाबाजारी पर रोक क्यों नहीं लगा सकी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारद्वाज महज प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं… और दिल्ली से जुड़े वास्तविक मुद्दे उठाने में असमर्थ हैं।’’

भाषा धीरज पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments