scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकमलनाथ सरकार के ख़िलाफ़ 'घंटानाद' आंदोलन करने जा रही है भाजपा

कमलनाथ सरकार के ख़िलाफ़ ‘घंटानाद’ आंदोलन करने जा रही है भाजपा

मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ 11 सितंबर को होने वाले इस आंदोलन का नाम दिया गया है, 'घंटानाद'. इसमें ज़िला स्तर पर बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Text Size:

भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने लगभग नौ माह का वक्त गुजरने को है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहला बड़ा प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है. राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ 11 सितंबर को होने वाले इस आंदोलन का नाम दिया गया है, ‘घंटानाद’. इस आंदोलन में जिला स्तर पर बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, ‘प्रदेश सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है, जनता के हितों की चिंता नहीं है, केवल और केवल भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बना रही है. भाजपा 11 सितंबर को कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने के लिए प्रदेशव्यापी ‘घंटानाद’ आंदोलन करने जा रही है. आंदोलन में कार्यकर्ता घंटा-मंजीरे लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. हर जिला केन्द्र पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आंदोलन का नेतृत्व करेंगे.’

इस आंदोलन के लिए प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, संपतिया उईके सहित अन्य नेताओं को जिले का प्रभारी बनाया गया है. आंदोलन के लिए उमाशंकर गुप्ता को मुरैना का, वेदप्रकाश शर्मा को भिंड का, सांसद संध्या राय को दतिया का, भूपेन्द्र सिंह को ग्वालियर नगर और ग्रामीण का, जयसिंह कुशवाहा को श्योपुर का, पूर्व मंत्री माया सिंह को शिवपुरी का, प्रदीप लारिया व सांसद के.पी.यादव को गुना का प्रभारी बनाया गया है.

इसी तरह जयभान सिंह पवैया को अशोकनगर का, सांसद प्रभात झा को सागर का, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र खटीक को टीकमगढ़ का, वीडी शर्मा को छतरपुर का, जयंत मलैया को दमोह का, पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को पन्ना का, सीताशरण शर्मा और जनार्दन मिश्रा को रीवा का, गणेश सिंह को सतना का, सांसद रीति पाठक को सीधी का, सुखप्रीत कौर को सिंगरौली का, अजय प्रताप सिंह और हिमाद्री सिंह को शहडोल का, रामलाल रौतेल को उमरिया का प्रभारी बनाया गया है.

कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद भाजपा की ओर से कई आंदोलन किए गए लेकिन यह आंदोलन क्षेत्रीय रहे, मगर 11 सितंबर को भाजपा ये पहला बड़ा आंदोलन करने जा रही है. इस आंदोलन के जरिए भाजपा अपनी ताकत का प्रदर्शन करने जा रही है.

गजनवी की तरह भाजपा ने मप्र को लूटा: गोविंद सिंह

मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोंविद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है और भाजपा की तुलना मुगल आतताई शासक महमूद गजनवी से कर डाली.

उन्होंने कहा, ‘जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तो उसने गजनवी की तरह लूट की. सहकारिता मंत्री डॉ. सिंह ने रविवार को यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा, ‘वर्तमान में कमलनाथ सरकार को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि 15 सालों के शासन काल में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे राज्य में इस तरह से लूट की गई.’

फिर उन्होंने ये भी कहा कि इस प्रकार की लूट मोहम्मद गजनवी ने की थी. कोई विभाग नहीं बचा, आज प्रदेश कर्ज के गर्त में है, पूरा प्रदेश खोखला है. एक-एक समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री कमलनाथ को परेशानी खड़ी हो रही है.

सिंह ने भाजपा पर हमला जारी रखा और कहा, ‘हमारा यह भी अनुभव है कि, मोहम्मद गजनवी जब हिंदुस्तान को लूटने आया था तो सोमनाथ मंदिर भी लूटा था पर उसने रहम करके कुछ छोड़ दिया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने कहीं कुछ भी नहीं छोड़ा. भाजपा तो गजनवी के भी ग्रांड फादर निकले.’

share & View comments