scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशभाजपा ने महिलाओं को बार में काम करने की अनुमति दिए जाने के विरोध में रैली निकाली

भाजपा ने महिलाओं को बार में काम करने की अनुमति दिए जाने के विरोध में रैली निकाली

Text Size:

कोलकाता, 22 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की महिला शाखा ने शनिवार को यहां एक रैली आयोजित कर पश्चिम बंगाल विधानसभा में महिलाओं को बार में काम करने की अनुमति देने वाले विधेयक के पारित होने का विरोध किया।

भाजपा महिला प्रकोष्ठ की नेता फाल्गुनी पात्रा ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य में महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि सत्तारूढ़ सरकार द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।

यह रैली उत्तर कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से लेकर करीब दो किलोमीटर दूर बउबाजार स्थित आबकारी विभाग मुख्यालय तक निकाली गई।

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने बुधवार को बंगाल आबकारी अधिनियम, 1909 में संशोधन करते हुए महिलाओं को बार में काम करने की अनुमति देने वाला विधेयक पारित कर दिया।

पात्रा ने कहा, ‘‘राज्य जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा है और अब उन्हें ऐसे स्थानों पर काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जहां उनकी सुरक्षा भंग हो सकती है।’’

भाषा नेत्रपाल धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments