गुरुग्राम, 16 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए नगर निगम मानेसर (एमसीएम) के महापौर पद के लिए सुंदरलाल यादव सरपंच को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि रविवार देर शाम जारी सूची में पार्टी ने सरपंच को अपना महापौर उम्मीदवार घोषित किया।
कांग्रेस ने पहले ही नीरज यादव को एमसीएम के महापौर के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था।
सरपंच पार्टी की हरियाणा इकाई के पंचायती राज प्रकोष्ठ और कृषि इनपुट परियोजना के राज्य समन्वयक के पद पर हैं।
वह कई वर्षों से भाजपा में सक्रिय हैं और पटौदी विधानसभा चुनाव में उनकी प्रमुख भूमिका रही है।
इस बीच, कांग्रेस ने रविवार को गुरुग्राम के महापौर पद के चुनाव के लिए दो बार पार्षद रहीं सीमा पहूजा को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। सीमा का मुकाबला भाजपा की राजरानी मल्होत्रा से होगा।
सीमा लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़ी रही हैं और 2019 तक वह पार्टी में कई प्रमुख पदों पर रहीं।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.