scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशप्रज्वल रेवन्ना मामले पर भाजपा कभी चुप नहीं रही : केंद्रीय मंत्री

प्रज्वल रेवन्ना मामले पर भाजपा कभी चुप नहीं रही : केंद्रीय मंत्री

Text Size:

हुबली (कर्नाटक), तीन अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को कहा कि बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कभी चुप नहीं रही।

भाजपा नेता जोशी ने कहा कि उनकी पार्टी का हमेशा से मानना रहा है कि अपराध करने वाले को सजा मिलनी चाहिए।

जोशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘देश में कानून है और जिसने भी गलती की है या अपराध किया है, अदालत ने उसकी जांच की है और फैसला सुनाया है। इसे सभी को स्वीकार करना होगा।’

जब उनसे कहा गया कि कांग्रेस नेता आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा जद(एस) के साथ गठबंधन के कारण इस मुद्दे पर चुप है, तो उन्होंने कहा, ‘हम कहां चुप रहे और हमें क्यों चुप रहना है? मैं इस पर पहले ही बोल चुका हूं। अगर कोई कुछ गलत करता है तो उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ता है।’

जोशी ने आरोप लगाया, ‘क्या कांग्रेस में ऐसे लोग नहीं हैं जिन्होंने इस तरह का जघन्य अपराध किया और वे पहले कांग्रेस के साथ थे? वे प्रधानमंत्री के साथ थे। यासीन मलिक तत्कालीन प्रधानमंत्री के साथ था। ऐसे कई लोग हैं। मैं ज्यादा लोगों के नाम नहीं लेना चाहता।’

अदालत ने हासन के पूर्व सांसद रेवन्ना को शनिवार को शेष जीवन के लिए कारावास की सजा सुनाई और उस पर कुल 11.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जिसमें से 11.25 लाख रुपये पीड़ित महिला को देने का निर्देश दिया गया।

अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना (34) को उसके खिलाफ दर्ज यौन शोषण और बलात्कार के चार मामलों में से एक में दोषी ठहराया था।

भाजपा और जद(एस) गठबंधन सहयोगी हैं। जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच. डी. कुमारस्वामी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा पांच अगस्त को बेंगलुरु में प्रस्तावित प्रदर्शन के बारे में जोशी ने हैरानी जताई कि यह प्रदर्शन किस विषय पर है।

उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस चुनाव जीतती है, तो वह कभी शिकायत नहीं करती, लेकिन चुनाव हारने पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) या निर्वाचन आयोग को दोषी ठहराती है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments