scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशभाजपा ने माकपा से अधिक त्रिपुरा को नुकसान पहुंचाया : टीएमसी महासचिव

भाजपा ने माकपा से अधिक त्रिपुरा को नुकसान पहुंचाया : टीएमसी महासचिव

Text Size:

अगरतला, 10 फरवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने पांच साल के कार्यकाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 25 साल के शासन की तुलना में त्रिपुरा को अधिक नुकसान पहुंचाया है।

कमालपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर हमले कर, बैठक और कार्यक्रम आयोजित करने के उनके प्रयासों को विफल कर और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर राज्य में आतंक का राज कायम कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘2021 में भाजपा संरक्षित गुंडों ने मुझपर जानलेवा हमला किया और कुछ इसी तरह की स्थिति का सामना टीएमसी के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भी करना पड़ा। हमें अस्पतालों में जरूरी उपचार प्रदान करने से भी इनकार कर दिया गया।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा ने सत्ता में आने से पहले कई चुनावी वादे किए थे लेकिन एक भी पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा था कि रोजगार पाने के इच्छुक लोग सिर्फ एक मिस्ड कॉल से अवसर पा सकेंगे लेकिन सब झूठे आश्वासन निकले।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को ‘‘पेयजल की आपूर्ति, चिकित्सा सहायता और उचित शिक्षा’’ जैसी मूलभूत सुविधाएं भी देने में नाकाम रही है।

उन्होंने दोहराया, ‘‘अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं और विश्वविद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं। भाजपा ने राज्य को सिर्फ नुकसान पहुंचाया है जो माकपा के 25 साल के शासन से भी अधिक है।’’

बनर्जी ने कहा कि टीएमसी अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments