scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशभाजपा ने 2020 के दंगा पीड़ित हिंदुओं के लिये कुछ नहीं किया: आम आदमी पार्टी

भाजपा ने 2020 के दंगा पीड़ित हिंदुओं के लिये कुछ नहीं किया: आम आदमी पार्टी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के दिवंगत अधिकारी अंकित शर्मा के भाई को दिल्ली सरकार में नौकरी दिए जाने के बाद बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हिंदुओं के नाम पर राजनीति करती है लेकिन उसने 2020 के दंगों के पीड़ित इस समुदाय के सदस्यों के लिये कुछ नहीं किया।

पार्टी ने आरोप लगाया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा भाजपा की ”एक सुविचारित योजना और एक साजिश” थी, लेकिन वह दंगों के शिकार हुए हिंदुओं को ”कोई मदद” प्रदान करने के लिए आगे नहीं आई।

आप की राजनीतिक मामलों की समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दुर्गेश पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”हमें लग रहा था कि भाजपा मुसलमानों की मदद तो नहीं करेगी क्योंकि वह उनसे नफरत करती है, लेकिन हिंदू समाज की मदद करेगी। लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंदुओं के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा दंगों का शिकार हुए समुदाय के सदस्यों की मदद के लिए आगे नहीं आई।”

उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की सरकार है जिसने दंगों के पीड़ितों की हर संभव मदद की।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दंगों के दौरान मारे गए गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा के भाई को नौकरी का पत्र सौंपा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि केजरीवाल ने पिछले साल अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा था।

पाठक ने कहा, ”केंद्र की भाजपा सरकार ने उनके परिवार के लिए कुछ क्यों नहीं किया जबकि आईबी उसके अंतर्गत आती है? अंकित शर्मा हिंदू थे।”

उन्होंने कहा, ”हर कोई जानता है कि दिल्ली दंगों के पीछे एक सोची-समझी योजना थी, पूरी साजिश भाजपा ने रची थी ताकि उसे राजनीतिक लाभ मिल सके।”

उन्होंने मांग की कि भाजपा और उसके नेता दिल्ली दंगा पीड़ित हिंदू परिवारों की मदद नहीं करने के लिए हिंदू समाज से माफी मांगें।

भाषा

जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments