scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशदिल्ली से सरकार चलाने के लिए राज्यों में कमजोर नेताओं को सत्ता सौंपती है भाजपा : डोटासरा

दिल्ली से सरकार चलाने के लिए राज्यों में कमजोर नेताओं को सत्ता सौंपती है भाजपा : डोटासरा

Text Size:

जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘नेतृत्व मॉडल’ राज्‍यों में सबसे कमजोर नेता को सत्ता सौंपता है ताकि सरकार को दिल्ली से चलाया जा सके।

डोटासरा ने जयपुर में कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

डोटासरा ने कहा, ‘आजकल भाजपा में एक नया मॉडल चल रहा है। कोई भी पपेट (कठपुतली) बिठाओ, सबसे कमजोर व्यक्ति को लाओ किसी भी राज्य के अंदर उसे सत्ता सौंप दो और दिल्ली से सरकारें चलाओ। पर्ची भेज दो, आंख बंद करके अगला हस्ताक्षर करे, पर्ची के मुताबिक काम करे।”

उन्होंने कहा, ”ये मॉडल देश, प्रदेश व लोगों के लिए खतरनाक है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, ”इन (भाजपा) का एक ही मॉडल है राज्यों में किसी न किसी ऐसे व्यक्ति को बिठाओ जो ज्यादा अपना दिमाग नहीं लगाए, अपना निर्णय नहीं कर पाए, दिल्ली की पर्चियों से निर्णय करे।”

डोटासरा ने कहा, ”ऐसे लोगों को ये बनाएंगे। इनके लिए यह आसान हो गया है कि हमारे प्रभुत्व को, हमें चुनौती नहीं दे सकें ऐसे व्यक्ति राज्यों में भेज दो। जिससे दिल्ली की पर्चियों के इशारे पर प्रदेश की संपदा को लूटा जा सके।”

राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ”हालात ये हैं कि प्रदेश के लोगों की नहीं सुनी जा रही है। बाहर से पर्चियां आती हैं और उन पर्चियों के आधार पर राजनीतिक द्वेषता से जो कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करता है या जिसने कांग्रेस को वोट दे दिया उसको प्रताड़ित करने का काम राजस्थान की यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।”

उन्होंने कहा, ”जिस व्यक्ति को यह नहीं पता कि वो विधायक बनेगा या नहीं, उस व्यक्ति को सत्ता सौंपना भयावह है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन सब व जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएगी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के राज में नौकरशाही सरकार पर हावी हो रही है और सत्ताधारी पार्टी द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘(बी आर) आंबेडकर का अपमान किया जा रहा है और भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है।’

डोटासरा ने कहा कि महात्मा गांधी की तरह सेवा दल को भी देशभर में यात्राएं आयोजित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘…मुझे उम्मीद है कि जिस तरह सेवा दल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में काम किया, उसी तरह वे फिर से देश को दिल्ली में बैठे उन लोगों से मुक्ति दिलाएंगे जो नाथूराम गोडसे के अनुयायी हैं और उनकी विचारधारा का प्रचार कर रहे हैं।’

सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि इस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस सेवादल ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। इसके तहत सेवादल के लिए हर महीने राष्ट्रध्वज के साथ सार्वजनिक स्थान पर ध्वज वंदन करना अनिवार्य होगा।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments