देवास (मप्र), आठ मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बीच 300 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया और कहा कि केंद्र और राज्यों में उनकी पार्टी की सरकारें महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही हैं।
उन्होंने यहां देवास में ‘क्रेडिट लिंकेज प्रोग्राम’ के दौरान स्वयं सहायता समूहों के एक समूह को ‘ रेडी-टू-ईट’ पोषण आहार संयंत्र की चाबियां भी सौंपी।
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आठ करोड़ महिलाएं एसएचजी से जुड़ी हैं तथा मध्य प्रदेश में तीन लाख एसएचजी में शामिल होने वाली 40 लाख महिलाएं उनके सशक्तिकरण का प्रतीक हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगले तीन सालों में 25 लाख और महिलाएं ऐसे समूहों से जुड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार प्रदान करने के लिए 2018 में पोषण अभियान शुरु किया था जिसे मध्यप्रदेश सरकार ने आगे बढ़ाया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि उनकी सरकार प्रयास करेगी कि प्रत्येक एसएचजी सदस्य कम से 10 हजार रुपये कमा सके।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं एसएचजी के लिए 100 करोड़ रुपये का कोष ‘ मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष ’ बनाया जायेगा।
इससे पहले दिन में नड्डा ने चौहान और मध्य प्रदेश भाजपा के प्रमुख वीडी शर्मा के साथ उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की ।
भाषा दिमो राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.