scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशमानवाधिकार उल्लंघन को उजागर करने वालों को भाजपा सरकार ‘चुप’ करा देती है: स्टालिन का आरोप

मानवाधिकार उल्लंघन को उजागर करने वालों को भाजपा सरकार ‘चुप’ करा देती है: स्टालिन का आरोप

Text Size:

चेन्नई, तीन मई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने उन लोगों को चुप करा दिया जिन्होंने भ्रष्टाचार, मानवाधिकार उल्लंघन और इसके ‘बहुसंख्यकवादी एजेंडे’ को उजागर किया।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में स्टालिन ने कहा, ‘‘भारत वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में 151वें स्थान पर पहुंच गया है। क्यों? क्योंकि भाजपा सरकार सवालों से डरती है। यह मीडिया के कार्यालयों पर छापे मारती है, पत्रकारों को जेल में डालती है और भ्रष्टाचार, मानवाधिकारों के उल्लंघन और इसके बहुसंख्यकवादी एजेंडे को उजागर करने वालों को चुप करा देती है।’’

स्टालिन ने कहा, ‘‘इस विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए हम खुद को याद दिलाएं: निडर पत्रकारिता के बगैर लोकतंत्र अंधेरे में दम तोड़ देता है। इसलिए हमें प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करनी चाहिए – न केवल मीडिया के लिए, बल्कि हर नागरिक के जानने, सवाल करने और सत्ता के सामने सच बोलने के अधिकार के लिए।’’

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments