चंडीगढ़, तीन जनवरी (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है और केंद्र सरकार को “अड़ियल रुख छोड़ते हुए” किसानों की मांगें मानकर तत्काल उनका (डल्लेवाल का) अनशन खत्म करवाना चाहिए।
डल्लेवाल केंद्र सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की अन्य मांगों को मानने का दबाव बनाने के लिए पिछले 39 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने कोई भी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है।
हुड्डा ने कहा कि डल्लेवाल का जीवन सभी के लिए अनमोल है। उन्होंने कहा, “डल्लेवाल व्यक्तिगत हित के लिए नहीं, बल्कि किसानों की जायज मांगों के लिए अनशन कर रहे हैं।”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों की एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगें पूरी तरह से जायज हैं और लंबे समय से लंबित हैं।
उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खुद एमएसपी का वादा कर किसान आंदोलन खत्म कराया था। किसान सरकार को उसका वादा याद दिला रहे हैं… केंद्र को अड़ियल रुख छोड़ना चाहिए।”
भाषा पारुल राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.