scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशभाजपा सरकार ने अनुचित श्रेय लेने के लिये ‘आप’ की मोहल्ला बस परियोजना को फिर से पेश किया : भारद्वाज

भाजपा सरकार ने अनुचित श्रेय लेने के लिये ‘आप’ की मोहल्ला बस परियोजना को फिर से पेश किया : भारद्वाज

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह पिछले साल अक्टूबर में शुरू की गई आतिशी नीत सरकार की इलेक्ट्रिक ‘मोहल्ला बस’ परियोजना का ‘अनुचित श्रेय’ लेने के लिए उसे ‘दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इनिशिएटिव’ (डीईवीआई) के रूप में पेश कर रही है।

विपक्षी पार्टी के आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक दिन पहले ही ‘देवी’ परियोजना के तहत 400 नयी इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया था।

आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने इसे ‘जनता को गुमराह करने का एक स्पष्ट प्रयास’ करार दिया।

उन्होंने दावा किया, ‘भाजपा उन्हीं मोहल्ला बसों का फिर से उद्घाटन कर रही है, जिन्हें पिछले साल आप सरकार ने हरी झंडी दिखाई थी। यह जनता को खुलेआम गुमराह करने और पहले से जारी योजना का श्रेय लेने का एक प्रयास है।’

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक ‘मोहल्ला बस’ परियोजना अक्टूबर 2024 में शुरू की गई थी और पारदर्शिता बनाए रखने व भ्रष्टाचार के किसी भी आरोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार की संस्था सीईएसएल को अनुबंध दिया गया था।

भारद्वाज ने कहा कि बसें उस समय निविदा मानदंडों के तहत आवश्यक 50 प्रतिशत ‘मेक इन इंडिया’ अनुपालन को पूरा नहीं करती थीं और इसलिए उन्हें प्रमाणित नहीं किया गया था।

उन्होंने पूछा, ‘अगर बसें अक्टूबर में मानदंडों को पूरा नहीं कर रही थीं, तो वे अचानक अप्रैल 2025 में कैसे मानकों को पूरा करने लगीं? या फिर भाजपा सरकार ने निविदा नियमों की अनदेखी की और दिखावे के लिए बसों को सड़कों पर उतार दिया?’

भारद्वाज ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि यह हजारों करोड़ रुपये का संभावित घोटाला है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments