नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में सक्षम नहीं है और इस सरकार के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति कमजोर हो गई है।
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सब लोगों ने देखा कि किस प्रकार से चार-चार, पांच-पांच गुना किराये पर विमान भेजे गए और फिर वे आधे रास्ते से वापस आ गए। इससे साबित होता है कि भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले जैसा वर्चस्व नहीं रह गया है। यह सरकार अपने फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाल पाने में सक्षम नहीं है।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इससे पहले कभी भी कोई भी शासन रहा हो, जब इस प्रकार से युद्ध प्रभावी देशों में भारतीय नागरिक फंसे होते थे तो भारत सरकार वहां लोगों को मुफ्त निकालने का काम करती थी।’’
माकन ने आरोप लगाया कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों से पैसे कमाने की कोशिश की जा रही है।
उधर, एअर इंडिया रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए अपनी दो उड़ानें शुक्रवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट भेजने की योजना बना रहा है। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एअर इंडिया की इन दो उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके।
भाषा हक
हक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.