जयपुर, 11 नवंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उसने सरकार बनते ही हरेक क्षेत्र में प्रभावी तरीके से काम किया है।
शर्मा चौरासी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चौरासी सहित सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है।
शर्मा ने कहा, ‘भाजपा की सरकार राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए हमने सरकार बनते ही हरेक क्षेत्र में प्रभावी तरीके से काम किया है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने युवाओं से कहा है कि आप मेहनत करिए आपको रोजगार मिलेगा। हमने पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियों को वादा किया है और अपने कार्यकाल के पहले साल में हमने एक लाख नौकरियों का वादा किया है। अभी हमने कैबिनेट में 90 हजार रिक्तियों को मंजूरी दी है।’
राज्य में खाली पदों को लेकर उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में चतुर्थ श्रेणी, सफाई कर्मी व चालकों के हजारों पद खाली हैं। लेकिन ये पद इन्हीं 11 महीने में खाली हो गए।
शर्मा ने कहा, ‘अगर वे छह साल पहले हमारे युवाओं को नौकरी दे देते तो इनका क्या जाता? … क्योंकि इनकी नीयत में खोट थी।’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा इसी तरह का काम किया है। उसने झूठ व लूट की राजनीति की है। उन्होंने भ्रष्टाचार की राजनीति की है। इसलिए वे किसान, मजदूर के बेटे को रोजगार नहीं देना चाहते थे।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। हमारी सरकार भी हर इलाके में 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाएगी।
राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
भाषा पृथ्वी मनीषा रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.