scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशउप्र में जंगली जानवरों के आतंक पर लगाम नहीं लगा पा रही भाजपा सरकार:अखिलेश

उप्र में जंगली जानवरों के आतंक पर लगाम नहीं लगा पा रही भाजपा सरकार:अखिलेश

Text Size:

लखनऊ, 20 सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के शासनकाल में राज्य में जंगली जानवरों के हमले बढ़े हैं, जिससे कई मौतें हुई हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार वन्यजीवों के हमलों को रोकने में नाकाम रही है।

लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि बिजनौर, पीलीभीत, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर और कई अन्य जिलों में यह संकट गहरा रहा है।

उन्होंने कहा कि 2024 में राज्य में जंगली जानवरों के हमलों में 60 लोगों की मौत हो गई और 220 घायल हो गए और ये सभी लोग पिछड़ा-दलित-आदिवासी समुदाय के गरीब परिवारों से थे।

यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने पीड़ितों के परिजनों को कोई मदद नहीं दी।

उन्होंने कहा कि जब सपा सत्ता में वापस आएगी तो ऐसा नहीं होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगली जानवरों के हमले किसानों और गरीबों को संकट में डाल रहे हैं, जिससे वे अपनी ज़मीन पर खेती करने और जानवरों से अपनी फसलों की रक्षा करने में असमर्थ हो रहे हैं।

सपा प्रमुख ने निष्पक्ष चुनाव के लिए भी अपनी दलील दी। यादव ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए, आधार कार्ड को चिप्स से जोड़ा जाना चाहिए ताकि फर्जी आधार पहचान पत्र बनवाकर फर्जी वोट डालने से बचा जा सके।

समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, यादव ने शनिवार को औरैया जिले के पार्टी नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।

बातचीत के दौरान, यादव ने कहा कि अगर जाति जनगणना शुरू की जाती है तो आरक्षण ठीक से लागू होगा और ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समुदाय की एकता और ताकत लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी।

उन्होंने कहा कि पीडीए सदस्यों की कड़ी मेहनत से ही पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं।

सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर समाज में नफरत फैलाकर समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे को कमजोर करने का आरोप लगाया।

भाषा अरुणव आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments