लखनऊ, 18 नवंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद कर दिया।
पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यादव ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही चरम पर है और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, जनता लाचार हैं।
यादव ने यह भी आरोप लगाया कि औरैया में 420 बेड के मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का भी स्टॉफ नहीं हैं और अमेठी में प्रतिबंध के बावजूद चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाएं लिख रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि पीलीभीत जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए एक महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है।
यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बजट की लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन सरकार किराए पर चल रहे तमाम स्वास्थ्य केन्द्रों का महीनों से किराया नहीं दे पा रही है।
उन्होंने कहा कि बजट के रुपयों की बंदर बांट हो रही है, सामानों के खरीद में कमीशन खोरी हो रही है, स्वास्थ्य सेवाओं के बजट का बुरा हाल है, राजधानी लखनऊ के बड़े अस्पतालों में भी गंभीर मरीजों को बेड और वेन्टीलेटर के लिए भटकना पड़ता है।
यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में हजारों की संख्या में चिकित्सक, नर्स और अन्य तकनीकी स्टाफ के पद खाली हैं।
उन्होंने कहा कि नौ साल से प्रदेश में भाजपा सरकार है लेकिन चिकित्सकों की कमी पूरी नहीं कर पाई और अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में संसाधनों का अभाव है।
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि मरीज और उनके तीमारदार अस्पतालों में भटकते रहते हैं, उन्हें जांचों के लिए सप्ताह से लेकर महीनों का इंतजार करना पड़ता है।
यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और कुशासन के परिणामस्वरूप हुई मौतों का कोई हिसाब नहीं है क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी यह जानती है कि जनता मरे या जिए प्रशासन की मदद से बेईमानी कर चुनाव जीत या हथिया लिया जाएगा।
भाषा आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
