scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशभाजपा सरकार ने अब तक नौ लाख से अधिक नौकरियां दीं: जितेंद्र सिंह

भाजपा सरकार ने अब तक नौ लाख से अधिक नौकरियां दीं: जितेंद्र सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि 2014 के बाद से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौ लाख से अधिक लोगों की भर्तियां की हैं, जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पूर्ववर्ती सरकार के पहले नौ वर्ष के दौरान छह लाख लोगों को रोजगार दिया गया था।

सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में यहां आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले नौ साल में न केवल नौकरियां पैदा हुई हैं बल्कि प्रधानमंत्री ने युवाओं में इस बात को लेकर जागरूकता भी पैदा की है कि रोजगार का मतलब केवल सरकारी नौकरियां नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इसी लिए स्टार्ट-अप की संख्या लगभग 350-400 से बढ़कर 1.25 लाख हो गई है।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपने (प्रधानमंत्री ने) अंतरिक्ष क्षेत्र को भी खोल दिया है और (इस क्षेत्र में) स्टार्ट अप की संख्या चार से बढ़कर 150 हो गई है। विशेष रूप से, चंद्रयान -3 की सफलता के बाद अंतरिक्ष क्षेत्र में युवाओं के बीच जबरदस्त रुचि देखी गई है।’’

सिंह ने कहा कि राजग के कार्यकाल में रोजगार और पदोन्नति में काफी बढ़ोतरी हुई है।

मंत्री ने कहा, ‘‘संप्रग की सरकार के पहले नौ वर्ष में मुश्किल से छह लाख सरकारी नौकरियां पैदा हुईं। आपके (प्रधानमंत्री मोदी के) कार्यकाल में नौ लाख से अधिक पदों पर भर्तियां की गई हैं।’’

उन्होंने कहा कि संप्रग के शासन में कुछ लोग उसी पद से सेवानिवृत्त हो जाते थे, जिस पद पर उनकी भर्ती हुई थी, जिससे वे हतोत्साहित थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बड़े पैमाने पर पदोन्नति की।

रोजगार मेला मंगलवार को देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया और प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे भारत में लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments