scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशहरियाणा में कानून व्यवस्था और विकास समेत हर मोर्चे पर विफल साबित हुई भाजपा सरकार : हुड्डा

हरियाणा में कानून व्यवस्था और विकास समेत हर मोर्चे पर विफल साबित हुई भाजपा सरकार : हुड्डा

Text Size:

सोनीपत, नौ जनवरी (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी, तब तक राज्य तरक्की नहीं करेगा।

वह यहां खरखौदा बार एसोसिएशन के लिए बने वकीलों के नए चैंबर्स का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

कार्यक्रम के बाद हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक, हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने राज्य पर कर्ज बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास के हर पैमाने पर ‘नंबर वन’ था।

हुड्डा ने दावा किया कि पिछले 10 साल से सत्ता में रहते हुए भी भाजपा राज्य में कोई बड़ा संस्थान या परियोजना स्थापित नहीं कर पाई, इसलिए आज उसके पास गिनवाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments