scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशअसम पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिली

असम पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिली

Text Size:

गुवाहाटी, 13 मई (भाषा) भाजपा ने मंगलवार को असम के पंचायत चुनावों में भारी जीत दर्ज की, जिसमें 397 जिला परिषद सीट में से 219 और 2,192 आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में से 901 पर जीत दर्ज की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

असम राज्य निर्वाचन आयोग (एएसईसी) के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा को आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 901 सीटें मिलीं, जबकि उसके सहयोगी असम गण परिषद ने अब तक 147 सीटों पर जीत दर्ज की है।

विपक्षी दल कांग्रेस ने 271 सीटें हासिल कीं, जबकि एआईयूडीएफ ने 33, रायजोर दल ने आठ, तृणमूल कांग्रेस ने तीन, असम जातीय परिषद ने दो, आम आदमी पार्टी ने एक और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 117 सीटें जीतीं।

एएसईसी के आंकड़ों के अनुसार, जिला परिषद में भाजपा ने 219 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी असम गण परिषद ने 23 सीटें जीतीं। वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं, जबकि एआईयूडीएफ को तीन, रायजोर दल को एक और निर्दलीयों को 10 सीटें मिलीं।

निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद पहली बार असम के 27 जिलों में दो और सात मई को पंचायत चुनाव हुए।

असम राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मतगणना अब समाप्त हो गई है। फिलहाल हम परिणाम संकलित कर रहे हैं। हालांकि, दो जिलों से अंतिम आंकड़े अभी प्राप्त होने बाकी हैं।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments