scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशभाजपा ने ‘बागी उम्मीदवार’ के रूप में विधान परिषद चुनाव लड़ने पर पूर्व विधायक को निष्कासित किया

भाजपा ने ‘बागी उम्मीदवार’ के रूप में विधान परिषद चुनाव लड़ने पर पूर्व विधायक को निष्कासित किया

Text Size:

उडुपी (कर्नाटक), 25 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन कर ‘बागी उम्मीदवार’ के रूप में विधान परिषद का चुनाव लड़ने के चलते पूर्व विधायक रघुपति भट्ट को शनिवार को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया।

चुनाव तीन जून को होगा। भट्ट 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद से नाराज थे जब उन्हें उडुपी से टिकट नहीं दिया गया था। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष लिंगराजू पाटिल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विधान परिषद चुनाव के लिए दक्षिण-पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

आदेश में कहा गया कि भट्ट को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है। इससे पहले, स्पष्टीकरण के लिए भट्ट को अनुशासन समिति की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था।

भाषा, इन्दु प्रशांत आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments