scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशजम्मू में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेता को भाजपा ने निष्कासित किया

जम्मू में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेता को भाजपा ने निष्कासित किया

Text Size:

जम्मू, 23 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने सोमवार को जम्मू उत्तर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे एक नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

भाजपा ने यहां एक बयान में कहा कि शिव देव सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किया गया है।

पार्टी ने कहा कि सिंह का निष्कासन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

मई 2022 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंह ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा के खिलाफ जम्मू उत्तर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments