मुंबई, सात जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी दूसरे दलों को तोड़ती नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करने वाले और साथ आना चाह रहे दलों को रोकती भी नहीं है।
राज्य भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार में मंत्रिमंडल का एक बार और विस्तार जल्द ही होगा।
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार की अगुवाई वाले धड़े के नौ विधायक भाजपा-शिवसेना सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हो चुके हैं।
भाषा वैभव अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
