मुंबई, 29 मई (भाषा) शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि उनकी पार्टी किसी के साथ विश्वासघात नहीं करती। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भाजपा ने शिवसेना के साथ किए गए वादे को पूरा नहीं किया इसलिए महाराष्ट्र को महा विकास अघाडी (एमवीए) के रूप में ‘‘अच्छी सरकार’’ मिली।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राउत ने दावा किया कि भाजपा की राज्य की सत्ता में अब दोबारा वापसी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि शिवसेना ने कभी किसी के साथ विश्वासघात नहीं किया है। राउन ने कहा कि चूंकि भाजपा उनकी पार्टी के साथ किए गए वादे का सम्मान नहीं कर सकी, इसलिए राज्य को संभवत: एमवीए के तौर पर अच्छी सरकार मिली। उन्होंने दावा किया कि अब भाजपा कभी महाराष्ट्र की सत्ता में नहीं आएगी।
भाषा धीरज संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.