scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशभाजपा ने एकनाथ शिंदे से कोई बात नहीं की, कोई प्रस्ताव नहीं मिला: मुनगंटीवार

भाजपा ने एकनाथ शिंदे से कोई बात नहीं की, कोई प्रस्ताव नहीं मिला: मुनगंटीवार

Text Size:

मुंबई, 27 जून (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी ने शिवसेना के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे के साथ कोई बात नहीं की है और ना ही पार्टी को शिंदे की तरफ से कोई प्रस्ताव मिला है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा की कोर समिति की यहां हुई बैठक में ‘स्थिति पर नजर रखने’ की रणनीति अपनाई गयी है। उन्होंने कहा कि बैठक में उच्चतम न्यायालय के सोमवार के आदेश पर भी चर्चा की गयी।

महाराष्ट्र के पूर्व वित्त मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अभी तक ना तो एकनाथ शिंदे से कोई बात की है, ना ही हमें उनकी तरफ से कोई प्रस्ताव मिला है।’’

शिंदे पार्टी के कुछ असंतुष्ट विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हैं। उनके साथ राज्य सरकार के नौ मंत्री भी हैं जिनके विभाग सोमवार को ले लिये गये।

कोर समिति की बैठक में हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बातचीत की। हम स्थिति पर नजर रखने और इंतजार करने का रुख अपनाएंगे।’’

भाषा वैभव देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments