scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशभाजपा ने आसनसोल और बिधाननगर में दोबारा मतदान की मांग की

भाजपा ने आसनसोल और बिधाननगर में दोबारा मतदान की मांग की

Text Size:

कोलकाता, 13 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल भाजपा ने रविवार को व्यापक पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए आसनसोल और विधाननगर में निकाय चुनाव रद्द करने और नए सिरे से मतदान कराने की मांग की।

राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि शनिवार को जब मतदान के दौरान व्यापक धांधली चल रही थी, तब पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

मजूमदार ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि इन दोनों नगर निकायों में चुनाव तत्काल रद्द किया जाए और नए सिरे से मतदान कराने का आदेश दिया जाए। हम चंदननगर और सिलीगुड़ी के लिए ऐसी मांग नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इन दोनों नगर निगमों में मतदान तमाशे में तब्दील नहीं हुआ था।’’

पत्र में भाजपा नेता ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को दिए गए निर्देश का हवाला दिया।

इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि बिधाननगर, आसनसोल, चंदननगर और सिलीगुड़ी में चुनाव रद्द करने की कोई योजना नहीं है और सोमवार को मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि धांधली के आरोप लगाकर भाजपा अपनी हार की वजह गिनाने की तैयारी कर रही थी।

‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में घोष ने कहा, ‘‘भाजपा का एक धड़ा जिला समितियों को भंग करने की मांग कर रहा है और सुकांत मजूमदार एक बेतुकी मांग कर अपनी पार्टी के भीतर के संकट से ध्यान भटकाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।’’

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments