scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशभाजपा ने बंगाल में पार्टी सांसद, विधायक पर हमले की एनएआई जांच की मांग की

भाजपा ने बंगाल में पार्टी सांसद, विधायक पर हमले की एनएआई जांच की मांग की

Text Size:

कोलकाता, सात अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पार्टी के दो नेताओं, सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर एक दिन पहले जलपाईगुड़ी जिले में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं ने हमला किया तथा घटना की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की।

भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और वे राज्य में ऐसे तत्वों को हावी नहीं होने देंगे।

यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने दावा किया, ‘‘यह हमला अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं द्वारा किया गया था। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा संरक्षित जिहादी तत्वों ने हमारे दो वरिष्ठ नेताओं पर बेवजह हमला किया, जो बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित लोगों से मिलने और राहत सामग्री वितरित करने नागराकाटा गए थे।’’

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की कवायद शुरु होने से पहले लोगों में भय का माहौल पैदा करने के लिए जगह-जगह हमले करवाने का भी आरोप लगाया।

भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘अगर कोई यह सोचता है कि भाजपा सांसदों और विधायकों पर हमला करके वे हमारे कार्यकर्ताओं में भय पैदा कर सकते हैं, तो वे गलत हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस घटना की एनआईए जांच की मांग करते हैं। हमें राज्य पुलिस और जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है। क्या आपने इस हमले पर तृणमूल नेताओं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सुना है?’’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि इलाके के तृणमूल कांग्रेस पंचायत प्रधान ने सबसे पहले लोगों को भड़काया। उन्होंने सवाल किया कि मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।

उन्होंने दावा किया, ‘‘पूरे राज्य और राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन होंगे। भाजपा पलटवार करेगी और तृणमूल कांग्रेस की भाषा में जवाब देगी। हम बंगाल में जनसांख्यिकीय परिवर्तन नहीं होने देंगे। हम इस तरह के हमलों और संवैधानिक मूल्यों व सिद्धांतों के उल्लंघन की अनुमति नहीं देंगे।’’

भट्टाचार्य ने कहा कि हमले के बाद अपने नेताओं की खून से लथपथ हालत में वीडियो फुटेज सामने आने के बावजूद भाजपा ने संयम बरता।

उन्होंने कहा, ‘‘कानून के राज में विश्वास न रखने वाली इस सरकार को समझ लेना चाहिए कि उसके दिन अब गिने-चुने रह गए हैं। राज्य से जिहादी तत्वों को खदेड़ने के लिए एसआईआर अभियान चलाया जाए। हम बंगाल में जनसांख्यिकी परिवर्तन नहीं होने देंगे।’’

भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उत्तर बंगाल में लोगों की दशा और जानमाल के नुकसान के प्रति मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) की ‘‘असंवेदनशीलता’’ रविवार को कोलकाता के रेड रोड पर दुर्गा पूजा उत्सव में उनके शामिल होने से स्पष्ट होती है, जब मिरिक और अन्य पर्वतीय इलाकों में (हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण) हताहतों की संख्या बढ़ रही है।’

भाषा सुभाष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments