scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशभाजपा ने ओडिशा के विधायक प्रशांत जगदेव को बीजद से निष्कासित करने की मांग की

भाजपा ने ओडिशा के विधायक प्रशांत जगदेव को बीजद से निष्कासित करने की मांग की

Text Size:

भुवनेश्वर, 13 मार्च (भाषा) ओडिशा के विधायक प्रशांत जगदेव की कार से 22 लोगों के घायल होने के एक दिन बाद, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को, जगदेव को बीजू जनता दल से निष्कासित करने की मांग उठाई। भाजपा ने कहा कि विधायक का पार्टी से निलंबन मात्र एक दिखावा है।

वरिष्ठ नेता और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने नयी दिल्ली से यहां पहुंचने के बाद घायलों से मुलाकात की और जगदेव के निष्कासन की मांग की। बीजद ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने पहले ही निलंबित विधायक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा है और अब भाजपा उक्त “बर्बर घटना” का राजनीतिकरण करना चाहती है।

गौरतलब है कि शनिवार को हुई घटना में, खुर्दा जिले में बानापुर बीडीओ कार्यालय के बाहर ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव हो रहा था, जब बीजद विधायक के वाहन ने कथित तौर पर भीड़ को रौंद दिया, जिसमें 10 पुलिसकर्मी और दो पत्रकारों समेत 22 लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद भीड़ ने चिल्का से विधायक जगदेव पर हमला किया, जिसमें वह भी घायल हो गए थे।

पुलिस के अनुसार, विधायक के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पात्रा ने कहा, “जगदेव पुराने अपराधी हैं और सत्तारूढ़ दल से उनका निलंबन लोगों को बरगलाने के लिए किया गया एक दिखावा मात्र है। बाहुबली विधायक के हिंसा की कई घटनाओं में शामिल होने के बावजूद बीजद ने उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं किया है?”

गत वर्ष भाजपा के एक दलित नेता पर हमला करने के आरोप में जगदेव को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा उन पर 2016 में मनमुंडा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने, 2018 में बोलगढ़ तहसीलदार पर हमला करने और 2020 में चिल्का विकास प्राधिकरण के एक कर्मचारी पर हमला करने का भी आरोप है।

पात्रा ने कहा, “जगदेव के निलंबन का कोई अर्थ नहीं है क्योंकि वह पार्टी में सक्रिय हैं। वह पार्टी के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा ने (पंचायत चुनाव में) उनके चिल्का निर्वाचन क्षेत्र के दो ब्लॉक में बेहतर प्रदर्शन किया, इसलिए वह परेशान हैं।”

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जगदेव ने न केवल लोगों को मारने का प्रयास किया बल्कि लोकतंत्र की हत्या करने की भी कोशिश की। भाजपा के प्रदेश महासचिव गोलक महापात्र ने घोषणा की है कि जगदेव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर उनकी पार्टी राज्यभर में सत्याग्रह करेगी।

बीजद के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा ने भाजपा के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल ने शनिवार को ही जगदेव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई थी, जो अब पार्टी में नहीं हैं। उन्होंने कहा, “यह सच जानने के बाद भी अगर भाजपा इस बर्बर घटना का राजनीतिकरण करना चाहती है तो यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।”

भाषा

यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments