scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशसाम्प्रदायिक टिप्पणी मामले में भाजपा ने निवाार्चन आयोग से की पंजाब के पूर्व डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

साम्प्रदायिक टिप्पणी मामले में भाजपा ने निवाार्चन आयोग से की पंजाब के पूर्व डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब के मलेरकोटला में एक जनसभा के दौरान प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा द्वारा कथित तौर पर साम्प्रदायिक टिप्पणी किए जाने के मामले में सोमवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

केंद्रीय मंत्री और पंजाब के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा महासचिव व पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।

मुस्तफा कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के प्रमुख रणनीतिक सलाहकार हैं। इस विवादित टिप्पणी के मामले में मुस्तफा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने जनप्रतिनिधि कानून के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए और धारा 125 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

आयोग को ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने मुस्तफा के बयानों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘भाजपा ने आज चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत होकर इस मामले में एक प्रतिवेदन दिया है और निर्वाचन आयोग से इसका संज्ञान लेना लेने को कहा है।’’

मुस्तफा के बयान को समाज को तोड़ने वाला बयान करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मामले का संज्ञान लेकर मुस्तफा के खिलाफ निर्वाचन आयोग को प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। हमने आग्रह किया है कि मुस्तफा को वह गिरफ्तार भी करे।’’

शेखावत ने आरोप लगाया कि पूर्व डीजीपी का बयान ‘‘एक सोची समझी साजिश’’ और इसके जरिए पंजाब सहित अन्य चुनावी राज्यों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments