गढ़वा/रांची, नौ नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) धर्म के नाम पर समाज में विभाजन पैदा करती है और इस बार विधानसभा चुनाव में उसे झारखंड से बाहर कर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने दावा किया कि झारखंड की महिलाएं, युवा, किसान, छात्र, कर्मचारी, व्यवसायी समेत सभी वर्गों ने सभी के हित में हेमंत सरकार को फिर लाने का संकल्प लिया है।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ‘इंडिया’गठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में गढ़वा, पलामू और कोडरमा जिलों में कई जनसभाएं कीं।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा समाज में विभाजन पैदा करती है। जाति और धर्म से ऊपर उठकर मतदाताओं को एकजुट होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार विजयी हों, ताकि झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बन सके।’’
यादव ने दावा किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के विकास और समाज के सभी वर्गों के लिए अविश्वसनीय काम किया है।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सोरेन सरकार ने ‘मईयां सम्मान योजना’ शुरू की और राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का फैसला किया, जो एक सराहनीय कदम है।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि सोरेन सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ किए और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन सरकार ने दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए हैं।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.