पोर्ट ब्लेयर, 17 मार्च (भाषा) भाजपा पार्षद यू. कविता पोर्ट ब्लेयर नगर परिषद (पीबीएमसी) की नयी अध्यक्ष चुनी गई हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव बुधवार को गुप्त मतदान के जरिये हुआ था और इस दौरान कविता को 15 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस सदस्य वसंता को नौ मत पड़े।
पीबीएमसी में किसी दल को बहुमत नहीं मिला है और 24 सदस्यीय निकाय में भाजपा व कांग्रेस के दस-दस, तेदेपा के दो और द्रमुक के एक पार्षद हैं। एक सदस्य निर्दलीय हैं।
दक्षिण अंडमान के उपायुक्त ने बुधवार को 24 नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई और गुप्त मतदान के जरिये पीबीएमसी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की।
पीबीएमसी अध्यक्ष पद का पहले साल का कार्यकाल महिलाओं के लिए आरक्षित है। उल्लेखनीय है कि पीबीएमसी के लिए चुनाव छह मार्च को हुए थे और नतीजे आठ मार्च को घोषित किए गए।
भाषा पारुल अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.