भुवनेश्वर, 12 अगस्त (भाषा) ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने मंगलवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों में व्यवस्था के प्रति भरोसा नहीं जगा पाई, यही कारण है कि पिछले एक माह में अलग-अलग मुद्दों पर चार युवतियों ने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी।
बीजदू जनता दल (बीजद) के प्रमुख की यह प्रतिक्रिया बरगढ़ जिले में 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के कथित तौर पर आत्मदाह करने के बाद उसकी मौत की घटना के एक दिन बाद आई है।
पटनायक ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘ये चार मौतें कोई छिटपुट घटनाएं नहीं हैं – ऐसी कई लड़कियां हैं जो हर दिन अपराध का शिकार होने के बाद बेहद दुखद तरीके से अपनी जिंदगी को खत्म कर रही हैं। उनकी बेबसी सिर्फ उनका अपना दुख नहीं है। हर एक घटना इस बात का संकेत है कि उनकी आवाज सुनी नहीं जा रही। भाजपा सरकार ऐसी व्यवस्था कायम करने में नाकाम रही है, जिसमें हमारी बेटियां खुद को सुरक्षित, सम्मानित महसूस कर सकें और उन्हें यह भी एहसास हो कि उनकी बात सुनी जा रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकर बहुत दुख और पीड़ा हुई कि बरगढ़ के गाइसिलाट की एक और लड़की ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। उस बच्ची के लिए मेरी तरफ से गहरी संवेदनाएं और दुख की इस घड़ी में उसके परिवार के लिए प्रार्थना। भगवान परिवार को यह अपूरणीय क्षति सहने की शक्ति दे।’’
ओडिशा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके पटनायक ने कहा, ‘‘हमारी बेटियां जिस तरह से अपनी जिंदगी को खत्म कर रही हैं, यह बेहद चिंताजनक है और दिल दहला देने वाली स्थिति है।’’
पटनायक ने कहा कि हर एक मासूम की मौत के साथ ओडिशा की एक बेटी का ऐसा दर्द छिपा है जो इतना असहनीय हो गया कि उसे अपनी जान देना ही एकमात्र रास्ता नजर आया।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कब तक इंतजार करेगी? सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता हमारी ओडिशा की बेटियों को और ज्यादा असुरक्षित बना रही है।’’
बरगढ़ जिले के एक गांव में कथित तौर पर खुद को आग लगाने वाली 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की सोमवार को एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पिछले एक माह में आत्मदाह में युवतियों के जान गंवाने की यह चौथी घटना थी।
इससे पहले बालासोर में 12 जुलाई को 20 वर्षीय छात्रा ने अपने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी और 14 जुलाई को भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उसकी मौत हो गई थी।
बलंगा में 19 जुलाई को तीन बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर आग लगा दी थी और दो अगस्त को दिल्ली के एम्स में उसकी मौत हो गई थी।
ऐसी तीसरी घटना छह अगस्त को केंद्रपाड़ा जिले में हुई, जब पट्टामुंडई (ग्रामीण) थाना क्षेत्र में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा का जला हुआ शव उसके घर से मिला।
भाषा खारी सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.