scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशपाकिस्तान की गोलीबारी में मणिपुर के बीएसएफ जवान की मृत्यु पर भाजपा, कांग्रेस ने शोक जताया

पाकिस्तान की गोलीबारी में मणिपुर के बीएसएफ जवान की मृत्यु पर भाजपा, कांग्रेस ने शोक जताया

Text Size:

इम्फाल, 12 मई (भाषा) जम्मू क्षेत्र में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल दीपक चिंगाखम की मृत्यु पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की मणिपुर इकाई ने सोमवार को शोक व्यक्त किया।

मणिपुर के रहने वाले चिंगाखम जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई गोलीबारी में घायल हुए आठ बीएसएफ जवानों में शामिल थे। रविवार को चिंगाखम ने दम तोड़ दिया।

भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष अधिकारिमायुम शारदा देवी ने कहा, ‘हम सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल (जीडी) दीपक चिंगाखम की मृत्यु की खबर से दुखी हैं। उन्होंने सीमा पार से गोलीबारी के दौरान बहादुरी से देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।’

उन्होंने कहा कि चिंगाखम मणिपुर के गौरवशाली पुत्र थे और उनकी वीरता एवं समर्पण मणिपुर की जनता की अटूट राष्ट्रभक्ति और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

शारदा देवी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हम उनकी बहादुरी को नमन करते हैं और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और साथियों के साथ खड़े हैं। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा।’

चिंगाखम मणिपुर के इम्फाल ईस्ट जिले के याइरिपोक यामबेम गांव के निवासी थे। उनके परिवार में पिता, मां और एक भाई हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशम मेघचंद्र ने भी शोक जताते हुए कहा, ‘मणिपुर की जनता और पूरे देश को उनकी बहादुरी और समर्पण पर गर्व है। हम मातृभूमि के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान के लिए उन्हें हमेशा याद रखेंगे। मैं उनके परिवार, मित्रों और साथियों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस दुःख को सहने की शक्ति दे।’

बीएसएफ के महानिदेशक सहित बल के सभी अधिकारियों और जवानों ने भी कांस्टेबल चिंगाखम के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

बीएसएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से कहा था कि आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से शुरू की गई गोलीबारी में चिंगाखम गंभीर रूप से घायल हुए थे और 11 मई को उन्होंने अंतिम सांस ली।

सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि गोलीबारी में घायल बीएसएफ के उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज ने भी दम तोड़ दिया।

चिंगाखम को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को बीएसएफ के फ्रंटियर मुख्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।

बीएसएफ और पाकिस्तानी बलों के बीच यह गोलीबारी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत के बाद हुई।

भाषा राखी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments