scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशभाजपा ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को 50 करोड़ रुपये रिश्वत का आरोप साबित करने की चुनौती दी

भाजपा ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को 50 करोड़ रुपये रिश्वत का आरोप साबित करने की चुनौती दी

Text Size:

बेंगलुरु, 14 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को उस आरोप को साबित करने की चुनौती दी जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार गिराने के लिए 50 कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई थी।

विजयेंद्र ने मुख्यमंत्री से आरोप के आधार का खुलास करने के लिए भी कहा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं रह गया है इसलिए वह झूठे आरोप लगा रहे हैं।

विजयेंद्र ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री यह साबित करने में विफल रहते हैं कि 50 कांग्रेस विधायकों में से हर एक को 50 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी, तो लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेंगे।

सिद्धरमैया ने विजयेंद्र के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उनपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। आप मुझसे उस व्यक्ति के बारे में क्यों पूछते हैं जो अभी हाल ही में (राजनीति में) आया है?’’

विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए सिद्धरमैया इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जिससे इसकी गरिमा कम हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी अपनी सरकार और अपनी जांच एजेंसियां ​​हैं। इसलिए, यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि आप लोगों को 50 करोड़ रुपये के रिश्वत के आरोप का स्रोत बताएं। अन्यथा, आपका बयान एक बचकाना राजनीतिक बयान से ज्यादा कुछ नहीं होगा।’’

भाषा संतोष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments