scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशपरभणी नगर निकाय चुनाव में एक वोट से हारने वाले भाजपा उम्मीदवार ने अदालत का रुख किया

परभणी नगर निकाय चुनाव में एक वोट से हारने वाले भाजपा उम्मीदवार ने अदालत का रुख किया

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी में हुए नगर निकाय चुनाव में शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवार से एक वोट से हारने वाले भाजपा उम्मीदवार ने अपने वार्ड में दोबारा मतदान कराने की मांग करते हुए स्थानीय अदालत में याचिका दायर की है और चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया है।

राज्य में 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को हुए और परिणाम अगले दिन घोषित किए गए।

एक अधिकारी ने बताया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के उम्मीदवार वेंकट दहाले ने परभणी के वार्ड 1ए में 4,312 वोट हासिल किए, जबकि भाजपा के प्रसाद नागरे को 4,311 वोट मिले, दोनों के बीच सिर्फ एक वोट का अंतर था।

उन्होंने बताया कि शिवसेना के उम्मीदवार मोहन सोनावाने को इस वार्ड में 1,363 वोट मिले, जबकि 113 मतदाताओं ने ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) का विकल्प चुना।

एक मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए, नागरे ने अपने वार्ड में राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा संचालित चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया, “मैंने एसईसी में शिकायत दर्ज कराई है और यहां की अदालत में भी याचिका दायर की है। एसईसी द्वारा संचालित प्रक्रिया में कई अनियमितताएं थीं।”

उन्होंने दावा किया, “डाक द्वारा मतदान की व्यवस्था केवल चुनाव ड्यूटी पर तैनात लोगों के लिए है… लेकिन एक किराना दुकान के मालिक को भी इस तरीके से मत डालने का अधिकार दिया गया।” नागरे ने कहा कि उन्होंने इस पर आपत्ति जताई थी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके प्रतिद्वंदी के रिश्तेदारों ने दो मतदान केंद्रों पर वोट डाला।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments