scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशनयी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने 'हर घर नौकरी' अभियान शुरू किया

नयी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने ‘हर घर नौकरी’ अभियान शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नयी दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बुधवार को ‘हर घर नौकरी’ अभियान की शुरुआत की और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं को नौकरी देने का वादा किया।

पंद्रह जनवरी को आयोजित होने वाले रोज़गार मेले के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। वर्मा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित होने वाले इस मेले में देश भर की 50 से अधिक प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी।

वर्मा ने कहा, “हर घर नौकरी हमारा वादा है। इस रोज़गार मेले के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर नौकरी उपलब्ध कराना है।”

भाजपा नेता ने कहा कि पंजीकरण के लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 15 केंद्र स्थापित किए गए हैं।

बयान में कहा गया कि यह पहल भाजपा के ‘हर घर रोजगार, हर घर समृद्धि’ के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद वर्मा पर ‘आप’ ने ‘लाडली योजना’ के तहत नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को 1,100 रुपये वितरित करने को लेकर हमला किया है।

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments