scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश में राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया

आंध्र प्रदेश में राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया

Text Size:

अमरावती, 29 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की सीट के लिए आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार पी वेंकट सत्यनारायण ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

उन्होंने विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी वनिता रानी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘राज्यसभा की सीट पर उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार पी वेंकट सत्यनारायण ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।’’

आंध्र प्रदेश में वर्तमान में राजग की सरकार है, जिसमें भाजपा, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और जनसेना शामिल हैं।

सत्यनारायण के साथ इस्पात राज्य मंत्री बी श्रीनिवास वर्मा, आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव और अन्य नेता मौजूद थे। युवजन श्रमिक रायतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के पूर्व नेता वी विजयसाई रेड्डी के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में यह सीट रिक्त हुई थी, जिसके कारण उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।

सत्यनारायण के निर्वाचन के साथ ही आंध्र प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सदस्यों की संख्या दो हो जाएगी। वर्तमान में पिछड़ी जाति के नेता आर कृष्णैया आंध्र प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सदस्य हैं।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments