भद्रक (ओडिशा), 11 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में तीन नवंबर को धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भरा।
सूरज पार्टी नेता विष्णु चरण सेठी के पुत्र हैं जिनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) एवं विपक्षी कांग्रेस ने अबतक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर है।
सूरज जुलूस लेकर उपजिलाधिकारी और चुनाव अधिकारी लक्ष्मीप्रसाद साहू के कार्यालय गये और उन्होंने वहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सामिर मोहंती, विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
यह ओडिशा में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव से पहले संभवत: आखिर उपचुनाव होगा।
भाषा राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.