scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशभाजपा ने राहुल को देशद्रोही बताया : कहा, उनकी टिप्पणी ईडी की कार्रवाई की हताशा दर्शाती है

भाजपा ने राहुल को देशद्रोही बताया : कहा, उनकी टिप्पणी ईडी की कार्रवाई की हताशा दर्शाती है

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सोमवार को राहुल गांधी को ‘‘देशद्रोही’’ करार दिया और उन पर ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर निर्वाचन आयोग पर अपनी भड़ास निकालने का आरोप लगाया।

अमेरिका की यात्रा पर गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कथित तौर पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन की जीत पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि भारत निर्वाचन आयोग की (सरकार से) मिलीभगत है।

गांधी की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘आप प्रवर्तन निदेशालय (की ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में कार्रवाई) की वजह से निर्वाचन आयोग पर भड़ास निकाल रहे हैं। ऐसा करने से कुछ हासिल नहीं होगा।’’

उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ईडी आपको नहीं छोड़ेगा क्योंकि एजेंसियां ​तथ्यों के आधार पर काम करती हैं और ‘नेशनल हेराल्ड’ मामला एकदम स्पष्ट मामला है। आपको नहीं छोड़ा जाएगा। आप और आपकी मां को अपराध के जरिए अर्जित आय के साथ पकड़ा जाएगा और जेल भेजा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी दोनों सलाखों के पीछे जाएंगे।

पात्रा ने कहा, ‘‘आप देशद्रोही हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि आपने विदेशी धरती पर भारतीय संस्थाओं और भारतीय लोकतंत्र का अपमान किया है बल्कि इसलिए भी कि आपने और आपकी मां ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में देश के करोड़ों रुपये का गबन किया है। आप और आपकी मां इससे बच नहीं पाएंगे।’’

भाजपा प्रवक्ता ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले पर देश भर में प्रेस वार्ता करने के कांग्रेस के फैसले पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बचाने के लिए ‘अशांति का माहौल’ बनाने का प्रयास कर रही है।

ईडी ने हाल में ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ दिल्ली की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें उन पर कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धन शोधन का आरोप लगाया गया है।

पात्रा ने आरोप लगाया कि इस मामले में ‘फर्जी दान, फर्जी विज्ञापन और फर्जी किराए’ के जरिए धन अर्जित किया गया।

उन्होंने कहा, ‘ईडी का कहना है कि इस मामले में अपराध की कीमत 988 करोड़ रुपये है।’ भाजपा नेता ने कहा, ‘उन्हें माफ नहीं किया जाएगा… कानून के लंबे हाथ उन्हें पकड़ लेंगे।’

भाजपा प्रवक्ता ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की और उनसे पूछा कि क्या कांग्रेस और उसके सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का निर्वाचन आयोग के साथ कोई मिलभगत थी, जिसके कारण गठबंधन को पिछले साल झारखंड में विधानसभा चुनाव जीतने में मदद मिली।

उन्होंने राहुल गांधी से यह भी पूछा कि क्या निर्वाचन आयोग से तब भी मिलीभगत की गयी थी जब उनकी बहन एवं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा केरल की वायनाड सीट से लोकसभा के लिए चुनी गई थीं।

पात्रा ने कहा, “ 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें और कांग्रेस को 99 सीटें मिली। कांग्रेस तब नतीजों को अपनी जीत और भाजपा की हार बता रही थी। क्या तब निर्वाचन आयोग ने मिलीभगत कर ली थी?”

उन्होंने कहा कि हालांकि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, लेकिन वास्तव में वह अपनी पार्टी और देश की जनता की नजर में बिना पद वाले नेता हैं।

पात्रा ने कहा, ‘वह अक्षम और राजनीतिक रूप से अयोग्य हैं, जो हमेशा झूठे आरोपों का सहारा लेकर यह साबित करते हैं कि वह एक नेता हैं। अमेरिका और अन्य देशों में वह जो कर रहे हैं, वह उनकी असफलताओं से उत्पन्न हताशा का परिणाम है।’

उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी भारत में राजनीति नहीं कर सकते तो उन्हें किसी अन्य देश से चुनाव लड़ना चाहिए।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments