मुंबई, 27 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने सोमवार को आरोप लगाया कि आवासीय उद्देश्यों की भूमि पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अपना महाराष्ट्र राज्य मुख्यालय बनाया जा रहा है और बीएमसी ने इस पर ‘आपत्तियों का तेजी से निस्तारण कर दिया’ है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में दक्षिण मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन के समीप एक भूखंड पर इस महाराष्ट्र राज्य मुख्यालय की आधारशिला रविवार को रखी।
राउत ने दावा किया कि साढ़े तीन साल से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को नियंत्रित करने वाली राज्य सरकार ने प्रशासक-सह-आयुक्त के माध्यम से इसे तेजी से पूरा किया।
राउत ने इस मुद्दे पर शाह को पत्र लिखा है।
बीएमसी का कार्यकाल 2022 की शुरुआत में समाप्त हो गया है जिस वजह से ये राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक के हवाले है।
राउत ने दावा किया कि नागरिक सुविधाओं, मराठवाड़ा को सहायता, मराठी भाषा भवन के निर्माण आदि से संबंधित फाइल लंबित हैं लेकिन ‘भाजपा के पांच सितारा मुख्यालय’ से संबंधित फाइल तेजी से आगे पहुंचाई गईं हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता रोहित पवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भूमि अधिग्रहण और अनुमोदन पर बीएमसी प्रमुख को स्पष्टीकरण देना चाहिए, उन्होंने दावा किया कि इससे ‘महालक्ष्मी रेसकोर्स’ जैसी प्रमुख संपत्तियों को निजी संस्थाओं को सौंपा जा सकता है।
आरोपों का खंडन करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि भाजपा ने नियमों के अनुसार और सभी अनुमतियां लेकर चर्चगेट स्टेशन के पास निजी जमीन खरीदी है।
फडणवीस ने कहा कि यह इमारत दो से ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगी।
फडणवीस ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भवन निर्माण के लिए समर्पण निधि में योगदान देना चाहिए।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
