scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमूसेवाला की हत्या के लिए भाजपा ने केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया

मूसेवाला की हत्या के लिए भाजपा ने केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) भाजपा ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘रिमोट कंट्रोल’ के जरिये पंजाब में शासन कर रहे हैं।

पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने आज मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा हटा दी गई थी।

यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि गोपनीय सूची, जिसमें उन लोगों के नाम थे जिनकी सुरक्षा हटा दी गई है, को सार्वजनिक कर दिया गया।

पात्रा ने कहा, ‘‘इस तरह से, यह हत्यारों के लिए एक खुला आमंत्रण है कि आप अपने काम को अंजाम दे सकते हैं…अरविंद केजरीवाल इस हत्या के लिए जिम्मेदार हैं।’’

इसी संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और आप नेता राघव चड्ढा क्रमश: 90 और 45 बंदूकधारियों के साथ यात्रा करते हैं लेकिन उन्होंने एक लोकप्रिय पंजाबी गायक की सुरक्षा वापस ले ली।

मूसेवाला (27) पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए थे।

भाषा

सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments