scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशबीजेपी बोली- ममता की रैली असफल मोर्चा, मोदी की अगुवाई में बनायेंगे सरकार

बीजेपी बोली- ममता की रैली असफल मोर्चा, मोदी की अगुवाई में बनायेंगे सरकार

विपक्षी दलों की यूनाइटेड इंडिया रैली को स्वार्थ और विरोधाभासों से भरा असफल मोर्चा बताया और सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री पद के लिए उनका उम्मीदवार कौन है.

Text Size:

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भी अगली सरकार बनाने का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कोलकाता में हुई विपक्षी दलों की यूनाइटेड इंडिया रैली को स्वार्थ और विरोधाभासों से भरा असफल मोर्चा बताया और सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री पद के लिए उनका उम्मीदवार कौन है. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा आयोजित भाजपा-विरोधी रैली में ज्यादातर भाजपा-विरोधी नेताओं के मौजूद होने के बावजूद भाजपा का यह बयान आया है.

राजीव प्रताप रूढ़ी ने यहां संवाददताओं से कहा, ‘कोलकाता की रैली असफल मोर्चा है. यह मोर्चा निराशा की स्थिति में बना है. इस मंच पर व्यक्तिगत नफरत रही है. यह मंच विरोधाभास और टकराव से भरा है.’

विपक्षी दलों के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता यह मूलभूत प्रश्न जानना चाहती है कि ‘मंच पर मौजूद कितने नेता भविष्य के प्रधानमंत्री हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वे (महागठबंधन) अगर यह स्पष्ट कर दें, तो भाजपा विरोधियों के लिए यह आसानी हो जाएगी.’

उन्होंने प्रश्न किया, ‘मंच पर मौजूद 50-55 चेहरों का नेता कौन है? ये विभिन्न स्थानों पर एक-दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते हैं. क्या उनके नेता देवगौड़ा हैं, मुलायम सिंह हैं, मायावती हैं, अखिलेश यादव हैं या लालू यादव हैं?’

पूर्व मंत्री ने कहा कि जब एक नाव अलग-अलग दिशाओं में ले जाई जाती है तो यह आगे नहीं जा सकती और अगर लोग नाव के एक तरफ आ जाएं तो नाव पलट जाएगी.

देश की जनता की सोच का हवाला देते हुए रूढ़ी ने कहा कि विभिन्न दलों को मिलाकर बनाया गया यह गठबंधन लगभग पांच साल से बिना किसी स्वार्थ के देश की सेवा करने वाले नरेंद्र मोदी को हराने के लिए है.

रूढ़ी ने कहा, ‘देश की जनता हमारे साथ है. नरेंद्र मोदी की अगुआई में अगली सरकार भी हम पूरे बहुमत से बनाएंगे. उन्होंने न्यू इंडिया के सपने को पूरा किया है. प्रधानमंत्री ने साबित किया कि हम जातिवाद के खिलाफ हैं. हमने तुष्टीकरण की राजनीति के खिलाफ लड़ाई की है.’

उन्होंने यह भी जोर दिया कि मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं है.

share & View comments