scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशराज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का शिकार हुई भाजपा, विधायक को निलंबित किया

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का शिकार हुई भाजपा, विधायक को निलंबित किया

Text Size:

जयपुर, 10 जून (भाषा) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक शोभारानी कुशवाह ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए ‘क्रॉस वोट’ किया। पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करते हुए नोटिस जारी किया है।

मतदान की घोषणा के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘हमारे पास 71 वोट थे, इनमें से प्रथम वरीयता के 43 वोट हमारे उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी को मिले। 27 वोट (निर्दलीय उम्मीदवार) सुभाष चंद्रा को मिले। हमारा एक वोट क्रॉस वोट हुआ। वह शोभारानी कुशवाह ने किया।’’

कटारिया के अनुसार भाजपा विधायक ने यह वोट कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को दिया। उन्होंने कहा कि विधायक ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन एवं अनुशासनहीनता की है। उन्होंने कहा,‘‘ हमने विधायक कुशवाह को तुरंत निलंबित कर दिया है। पार्टी आलाकमान को इसकी जानकारी देकर हमने उन्हें (कुशवाह को) सात दिन का नोटिस दिया है। उनके जवाब के आधार पर पार्टी की उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त की जाएगी।’’

शोभारानी कुशवाह धौलपुर से विधायक हैं।

भाषा पृथ्वी कुंज

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments