scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशभाजपा ने कुछ मीडिया संस्थानों के 'एक्स' खातों पर रोक पर सवाल उठाने के लिए पीडीपी पर निशाना साधा

भाजपा ने कुछ मीडिया संस्थानों के ‘एक्स’ खातों पर रोक पर सवाल उठाने के लिए पीडीपी पर निशाना साधा

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने कुछ विदेशी मीडिया संस्थानों पर कार्रवाई को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) द्वारा अपनाए गए रुख की बुधवार को आलोचना की और कहा कि ‘‘मुफ्तियों ने दिखा दिया है कि उनके दिल के करीब कौन है।’’

इससे पहले पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने भारत में ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ सहित कुछ मीडिया संगठनों के ‘एक्स’अकाउंट को प्रतिबंधित करने पर सवाल उठाया था।

चीन के ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के ‘एक्स’ हैंडल से जानकारी मिली कि भारत के कानूनी अनुरोध पर इन्हें देश में बाधित कर दिया गया है।

यह घटनाक्रम चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीनी नामों की घोषणा की पृष्ठभूमि में हुआ है। चीन अरुणाचल प्रदेश के तिब्बत का दक्षिणी भाग होने का दावा करता है।

इल्तिजा ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा था, ‘‘ ग्लोबल टाइम्स, शिन्हुआ न्यूज़ और टीआरटी वर्ल्ड को भारत में बाधित कर दिया गया है। घर के नजदीक कश्मीर लाइफ और फ्री प्रेस कश्मीर को भी रोक दिया गया है।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘हम भारतीय जनता और आम आदमी से क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं जो दुनिया पहले से ही जानती है?’’

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने कहा कि ‘‘स्वतंत्रता के बिना लोकतंत्र मजाक है’’।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पीडीपी नेता की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट की,‘‘पाकिस्तान से लेकर चीन तक का समर्थन करने से मुफ्तियों ने दिखा दिया है कि उनके दिल के करीब कौन है।’’

भारत ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने की चीन की कोशिशों को ‘‘व्यर्थ एवं बेतुकी’’ बताकर सिरे से खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि इस तरह के प्रयासों से यह ‘‘निर्विवाद’’ सच्चाई नहीं बदलेगी कि यह राज्य ‘‘भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments