scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशभाजपा ने द्रमुक मंत्रियों से भगवान राम पर आम सहमति बनाने को कहा

भाजपा ने द्रमुक मंत्रियों से भगवान राम पर आम सहमति बनाने को कहा

Text Size:

चेन्नई, तीन अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने भगवान राम के अस्तित्व को लेकर अपने कैबिनेट सहयोगी के विरोधाभासी बयान के लिए राज्य के परिवहन मंत्री एस. एस. शिवशंकर पर शनिवार को कटाक्ष किया।

शिवशंकर द्वारा विवादास्पद टिप्पणी किए जाने का एक वीडियो पोस्ट करते हुए अन्नामलाई ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भगवान श्रीराम के प्रति द्रमुक का अचानक उमड़ा जुनून वास्तव में देखने लायक है – किसने ऐसा सोचा होगा?’’

मंत्री ने अरियालुर में सम्राट राजेंद्र चोल की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में दावा किया था कि राजेंद्र चोल के शासनकाल के दौरान निर्मित तालाबों और मंदिरों से पता चलता है कि राजा रहते थे।

उन्होंने कहा था, ‘‘लेकिन भगवान राम से जुड़ा कोई भी ऐसा ऐतिहासिक साक्ष्य नहीं है, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि भगवान राम का कोई अस्तित्व हो।’’

इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए अन्नामलाई ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘ पिछले सप्ताह द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कानून मंत्री एस. रघुपति ने कहा था कि भगवान राम सामाजिक न्याय के जबरदस्त समर्थक, धर्मनिरपेक्षता के अग्रदूत और सभी के लिए समानता के समर्थक थे। लेकिन अब, परिवहन मंत्री ने दावा किया है कि भगवान राम कभी अस्तित्व में नहीं थे।’’

भाजपा नेता ने सुझाव दिया कि अब समय आ गया है कि द्रमुक सरकार के मंत्री रघुपति और शिवशंकर बैठें, चर्चा करें और भगवान राम के संबंध में आम सहमति पर पहुंचें।

भाषा देवेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments