scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशभाजपा ने तीन राज्यों में संगठन चुनावों की निगरानी के लिए ‘राज्य चुनाव अधिकारी’ नियुक्त किए

भाजपा ने तीन राज्यों में संगठन चुनावों की निगरानी के लिए ‘राज्य चुनाव अधिकारी’ नियुक्त किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में अपने संगठनात्मक चुनावों की देखरेख के लिए ‘राज्य चुनाव अधिकारियों’ की नियुक्ति की।

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू और हर्ष मल्होत्रा ​​तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को क्रमश: महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पार्टी संगठन चुनावों के लिए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण ने एक बयान में कहा कि तीनों सांसद इन राज्यों के अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनावों के लिए केंद्रीय प्रभारी होंगे।

इस नियुक्ति से पार्टी में संगठन के चुनावों के लिए पहले से जारी कवायद को पूरा करने के वास्ते एक नयी गति मिलने की संभावना है, जो मौजूदा अध्यक्ष जे पी नड्डा की जगह एक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ समाप्त होगी।

सत्तारूढ़ भाजपा के पास कुल 37 संगठनात्मक राज्य हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू होने से पहले कम से कम 19 में संगठन की चुनावी प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।

अब तक, उनमें से 14 में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि, भाजपा को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात सहित कई प्रमुख राज्यों में अपने अध्यक्षों का चुनाव करना बाकी है। इसने जनवरी में इन राज्यों के लिए ‘राज्य चुनाव अधिकारी’ नियुक्त किए थे।

भाषा

शफीक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments