scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशभाजपा ने उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, भोजपुरी अभिनेता ‘निरहुआ’ को आजमगढ़ से दिया टिकट

भाजपा ने उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, भोजपुरी अभिनेता ‘निरहुआ’ को आजमगढ़ से दिया टिकट

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में दो संसदीय सीट और चार राज्यों में सात विधानसभा सीट पर 23 जून को होने वाले उपचुनावों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

पार्टी ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को राज्य के टाउन बोरदोवाली विधानसभा सीट से और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को आजमगढ़ लोकसभा सीट (उत्तर प्रदेश) से चुनाव मैदान में उतारा है।

घनश्याम लोधी उप्र में रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार होंगे।

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी के नेताओं क्रमश: अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली कर दिया था।

दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर भाजपा ने राजेश भाटिया को टिकट दिया है। यह सीट आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा जाने के बाद रिक्त हो गई है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा, टाउन बोरदोवाली सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। राज्यसभा सदस्य साहा को बिप्लब देव की जगह हाल में राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था।

त्रिपुरा में भाजपा ने अगरतला से अशोक सिन्हा, सुरमा (एससी) सीट से स्वप्न दास पॉल और जुबराजनगर सीट से मलिना देबनाथ को टिकट दिया है।

पार्टी ने आंध्र प्रदेश में अत्मारकुर विधानसभा सीट पर गुंडलापल्ली भरत कुमार यादव को और झारखंड की मांडर (एसटी) विधानसभा सीट पर गंगोत्री कुजुर को उम्मीदवार बनाया है।

चुनाव आयोग के अनुसार, लोकसभा की तीन और विधानसभा की सात सीट पर 23 जून को उपचुनाव होंगे।

तीसरी लोकसभा सीट, पंजाब में संगरूर है, जो भगवंत मान ने खाली की है। मान, हालिया राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री नियुक्त किये गये हैं।

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना 26 जून को होगी।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments