scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशउप्र उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर दोनों सीटों पर भाजपा आगे

उप्र उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर दोनों सीटों पर भाजपा आगे

Text Size:

लखनऊ (उप्र), 26 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतदान के बाद रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई और ताजा जानकारी के अनुसार शुरुआती बढ़त के बाद अब समाजवादी पार्टी दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी से पीछे चल रही है।

दोनों सीटों पर भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

निर्वाचन आयोग से उपलब्‍ध रुझान के अनुसार रामपुर में सपा उम्मीदवार मोहम्मद असीम राजा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के घनश्याम लोधी से 5,381 मतों से पीछे चल रहे हैं। आजमगढ़ में भाजपा के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ अब सपा के धर्मेंद्र यादव से 6,775 मतों से आगे हो गये हैं। आजमगढ़ में तीसरे स्थान पर बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली हैं।

रामपुर में जहां सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं आजमगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर सपा का कब्जा था और आजमगढ़ से तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामपुर से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान चुनाव जीते थे।

भाषा सं. आनन्‍द वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments