कोझिकोड, 12 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े कालीकट विश्वविद्यालय सिंडिकेट के एक सदस्य ने मलयाली रैपर वेदन के गाने को विश्वविद्यालय के मलयालम डिग्री पाठ्यक्रम में शामिल करने के फैसले की बृहस्पतिवार को आलोचना की और कुलपति डॉ. पी रवींद्रन से इसे रद्द करने का आग्रह किया।
कालीकट विश्वविद्यालय सिंडिकेट के सदस्य एके अनुराज ने कुलपति को लिखे पत्र में कहा कि आपराधिक इतिहास वाले वेदन के गाने को पाठ्यक्रम में शामिल करने से छात्रों के सामने गलत मिसाल कायम होगी।
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए वेदन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने किसी से भी अपने गाने को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए नहीं कहा था।
वेदन ने कहा, “मेरे गाने को भले ही पाठ्यक्रम में शामिल न किया जाए, लेकिन यह सोशल मीडिया पर उपलब्ध है और लोग इसे सुन रहे हैं।”
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी आलोचना सामाजिक मुद्दों पर उनके रुख के विरोध का हिस्सा है, वेदन ने कहा कि ऐसा मानने के लिए उनके पास पर्याप्त कारण हैं।
रैपर ने कहा, “मैं अपने गानों के जरिये कुछ ऐसा कह रहा हूं, जो लोग आमतौर पर नहीं कहते हैं। और कुछ लोगों की राय बेशक अलग होगी।”
उन्होंने कहा कि वह “अपना काम जारी रखेंगे” और आलोचना के बावजूद इसे छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है।
कालीकट विश्वविद्यालय ने अपने मलयालम पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर में वेदन के गाने ‘भूमि नजन वझुन्ना इदम’ (पृथ्वी, जहां मैं रहता हूं) और माइकल जैक्सन के गीत ‘दे डोंट केयर अबाउट अस’ को शामिल किया है।
सिंडीकेट सदस्य अनुराज ने वेदन के खिलाफ जारी मुकदमों के मद्देनजर इस कदम का विरोध किया है। वेदन को हाल ही में मादक पदार्थ रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
भाषा पारुल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
